Rajasthan Khatu Shyam Temple
Rajasthan Khatu Shyam Temple बाबा खाटू श्याम: हारे का सहारा और कलयुग के आराध्य राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम जी का मंदिर भगवान श्रीकृष्ण के सबसे प्रसिद्ध और पूजनीय मंदिरों में से एक है। इसे कलयुग के सबसे मान्य देवताओं में से एक माना जाता है। खाटू गांव में स्थित यह पवित्र मंदिर श्रद्धालुओं की अटूट आस्था और विश्वास का केंद्र है। हारे का सहाराश्याम बाबा को "हारे का सहारा" कहा जाता है। ऐसा विश्वास है कि यहां आने वाला हर भक्त अपनी समस्याओं से छुटकारा पाता है। चाहे कितनी भी कठिनाई हो, इस मंदिर में आने वाला कोई भी भक्त निराश नहीं लौटता। यही वजह है कि खाटू श्याम जी को "लखदातार" के नाम से भी जाना जाता है। कलयुग में कृष्ण का अवतारहिंदू धर्म की…