About Us

It is with good reason that Baba Khatu Shyam is called the protector of the defeated, offering strength and solace to those who seek his divine support in times of hardship.

Khatu Shyam is venerated as the Kalyug incarnation of Lord Shri Krishna, a belief deeply rooted in rich mythology. His grand temple, situated in the Sikar district of Rajasthan, draws countless devotees each year. Many hold the firm belief that Baba Shyam fulfills the wishes of all who seek his divine blessings with true devotion.

    • हर मंजर में मैं पाऊं तुम्हे कैसे कहूँ श्याम कितना चाहूं तुम्हें, बस तुमसे ही है ये जिन्दगी मेरी यूं ही कैसे भूल जाऊं तुम्हें.

।। जय श्री श्याम ।।

    • श्याम प्रभु के पीछे पड़ जा, चाहत रंग दिखलाएगी, प्रीत की डोरी बड़ी प्रबल है, श्याम से तुझे मिलाएगी.

।। जय श्री श्याम ।।

    • मत घबराना विपदा से, श्याम दीवानों घड़ी घड़ी, तुझ पर आने से पहले, विपदा को हरले मोर छड़ी.

।। जय श्री श्याम ।।

    • श्याम तेरे मुख के उजाले से रोशन मेरा, संसार है चरणों को छोड़ मैं जाऊँ कहाँ इन्हीं में मेरा घर द्वार है.

।। जय श्री श्याम ।।

    • श्याम नाम अनमोल खजाना, जो बोले सो पायेगा, बकी सारा इस धरा का, यहीं धरा रह जायेगा.

।। जय श्री श्याम ।।

Jai Shree Khatu Shyam