16 नवंबर को दिल्ली में होने वाले ‘सनातन धर्म संसद’ से पहले 15 नवंबर को दिल्ली में पुज्य श्री देवकीनंदन ठाकुर जी के सानिध्य में सनातन यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पुज्य श्री महाराज जी के साथ पूज्य दीदी मां ऋतंभरा जी के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा और अपने आशिर्वाद से सभी को कृतार्थ करेंगी। इस यात्रा को सफल बनाने में सैंकड़ों संतों के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा। इस यात्रा को सफल बनाने में बड़ी संख्या में भक्तों का जनसैलाब उपस्थित रहेगा। आइए सनातन यात्रा को सफल बनाने के लिए दोपहर 1:30 बजे जगराम गार्डन, यमुना खादर चौथा-पांचवां पुस्ता, करतार नगर के सामने खजुरी पुस्ता रोड, पश्चिम घोडां, दिल्ली में पहुंचे।